img

Rajkiya Mahila Maha Vidyalaya, Gulzarbagh

About

राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलजारबाग, पटना- 7


परिवर्तन प्रकृति का शाश्वत सत्य है। सकारात्मक और सृजनात्मक परिवर्तन हमेशा जीवन को एक नई दिशा देते है।

सौभाग्य की बात है की राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलजारबाग, पटना- 7 का अपने भवन में स्थायी स्थानांतरण हो गया। अपने सृजन के 48 बर्षो के बाद अब महाविद्यालय अपने भवन में संचालित हो रहा है।

इस शुभ अवसर के लिए मैं सहयोग के लिए शिक्षा विभाग का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूँ जिनके विशेष प्रयत्न से हम अपनी छात्राओं को अपना भवन दे पाए। उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है की छात्राओं इस अवसर को अपनी उन्नति में अवश्य बदलेगी। मैं अपनी सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देती हूँ।

एक परिचय :

मैं अपने महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास एवं प्रगतिशील वर्तमान से आपका परिचय कराना चाहती हूँ।

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद स्त्री-शिक्षा का प्रसार करने के लिए सरकार महिला महाविद्यालय की स्थापना के निर्णयोपरान्त सन् 1973 राजकीय महिला महाविद्यालय, गुजारबाग की स्थापना की गई।

स्थापना के पाँच माह बाद नवम्बर 1973 ई0 को शिक्षा विभाग द्वारा विधिवत् उर्दू, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, प्राणि विज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, बांग्ला, दर्शनशास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं भौतिकी विभाग में व्याख्याताओं की नियुक्ति हुई। महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या बढ़ने निरंतर बढ़ने लगी और अन्य विषयों की पढ़ाई की आवश्यकता महसूस होने लगी। स्त्री-शिक्षा के प्रति सचेष्ट सरकार ने इसी क्रम में 1974 में रसायनशास्त्र, मनोविज्ञान एवं दर्शनशास्त्र में भी व्याख्याताओं की नियुक्ति कराई गई। जिन विषयों में व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं हुई थी उनमें वैकल्पिक व्यवस्था कर पढ़ाई शुरू की गई कर्मठ प्राचार्या श्रीमती हुस्नआरा रिजवी के कुशल नेतृत्व में तत्कालीन व्याख्याताएँ, कर्मचारीगण महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील रहे।

फरवरी 1975 में श्रीमती रिजवी के सेवा निवृत होने पर श्रीमती शांति उपाध्याय, उप-शिक्षा निदेशक ने लगभग एक माह तक अपने मूल कार्य के अतिरिक्त महाविद्यालय की प्राचार्या का कार्यभार संभाला। तत्पश्चात् विभागीय आदेश बी0एन0आर0 ट्रेनिंग कॉलेज की तत्कालीन प्राचार्या श्रीमती विद्यावती माथुर ने महाविद्यालय प्राचार्या का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही वर्ष 1975 हिन्दी विभाग में 1976 ई0 में गृहविज्ञान व अंग्रेजी विभाग में व्याख्याताओं की नियुक्ति हुई।
Address Training college campus, Betiah House Road, Gulzarbagh, Patna, Bihar 800007
Affiliated to Patliputra University (PPU)
Approved By UGC
Email govt.wc.gulzarbagh@gmail.com
Website https://gwcgulzarbagh.ac.in/
Contact No Please fill the form below to see.
For Girls
Type Govt

Courses

Course Intake Duration Fee
UG COURSES
1) B.A Music 3 Year
2) B.Com (Bachelor in Commerce) 3 Year
3) B.A Economics 3 Year
4) B.A Hindi 3 Year
5) B.A History 3 Year
6) B.A Philosophy 3 Year
7) B.A Psychology 3 Year
8) B.A Sociology 3 Year
9) B.A Sanskrit 3 Year
10) B.Sc Chemistry 3 Year
11) B.Sc Mathematic 3 Year
12) B.Sc Physics 3 Year
13) B.A Political Science 3 Year
14) B.Sc Botany 3 Years
15) B.Sc Zoology 3 Years
16) B.A Home Science 3 Year
17) B.A Urdu 3 Year
18) B.A Geography 3 Year
OTHERS COURSES
19) I.A ( Intermediate of Arts ) 2 Years

Placement Partners

Inquiry Now

# News Published

Nothing found

Some Other Colleges

Latest Update

Show All