img

Home Tuition Zone

About

Home Tuition Zone - (Run and Managed by Manglikbela) भारत की एक जानी मानी राष्ट्रीय कम्पनी है जो मुख्यत: शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। इसकी स्थापना 1 अप्रैल 2011 को हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य होम ट्यूशन या होम ट्यूशन के लिए योग्य शिक्षक प्रदान करना तथा विडियो एवं ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा कम से कम कीमत में प्रदान करना है , यहाँ अनुभावि शिक्षको द्वारा आसान भाषा में, हर विषय पर पुरे कोर्ष की जानकारी तथा कंप्यूटर सिक्षा से सम्बंधित बहुत सारे कोर्ष उपलब्ध है, जो समय समय पर नविन पाठयक्रम के अनुसार अपडेट किये जाते है |

हलाकि, इन्टरनेट पर इस तरह के कई वेबसाइट और App उपलब्ध है, पर इसकी गुणवत्ता और कीमत इसे औरो से अलग बनती है, साथ में यहाँ पर विद्यार्थी अपने सवाल भी पूछ सकते है | इस श्रेणी के दुसरे वेबसाइट केवल विज्ञापन पे मोटे रकम खर्च करते है सिवाए कोर्ष की गुणवत्ता के, और भ्रामक विज्ञापन के जरिये अभिभाकों से मोटी रकम वसूलते है, वही Home tuition zone अपनी गुणवत्ता एवम कम कीमत के लिए विख्यात है | अधिक जानकारी के लिए इसके वेबसाइट https://hometuitionzone.com पे जाए. | यहाँ अभी वर्ग के शिक्षक तथा अध्यन सामग्री यवं कंप्यूटर शिक्षा से संभंधित कोर्स उपलब्ध है, कंपनी नए कोर्ष की भी तैयारी कर रही है और जल्द ही उपलब्ध कराएगी | यहाँ शिक्षको से भी कोई हिस्सा नहीं लिया जाता है, जैसा की दुसरे करते है |

Home Tuition Zone के फायेदे 

1. यह कम कीमत में उपलब्ध है |

2. यह अनुभवी शिक्षको के द्वारा तैयार किया गया है | ऑफलाइन में अच्छे शिक्षक ढूंढना मुस्किल है तथा महंगा है |

3. नवीनतम पाठयक्रम पे आधारति है

4. विद्यार्थी अपनी अवास्कता अनुसार इसे जितनी बार चाहे दुहरा सकते है, जो की ऑफलाइन ट्यूशन में संभव नहीं है |

5.सलाह एवं सवाल जबाब मुफ्त में उपलब्ध है |

आज के दौर में सफलता पाने के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है, अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए हर अभिभावक परेशान रहते है, मोटी रकम खर्च करते है, फिर भी हर जगह आज भी सही और अच्छी शिक्षा उपलब्ध नहीं है, यहाँ तक की ऑनलाइन शिक्षा भी महगी होती जा रही है, वैसे में Home Tuition Zone एक बेहतर विकल्प हो सकता है |

Address Machhuatoli chowk
Affiliated to
Email hometutionzone@gmail.com
Website hometuitionzone.com
Contact No Please fill the form below to see.
For Boys + Girls (Co-ed)
Type Private

Courses

Course Duration Fee
1) Biology NA4500

Inquiry Now

# News Published

Nothing found

Some other Coaching Institutes

Latest Update

Show All