कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षाओं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग तेज हो गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को कहा कि उसने इस संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आला अधिकारी इस मामले को देखते हुए इस पर आपसी विचार विमर्श शुरू कर दिया है। हालांकि, सीबीएसई द्वारा अभी तक किसी भी आधिकारिक निर्णय की घोषणा नहीं की गई है।
आपको बताते चले कि दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने पहले ही राज्य बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। भारत में बढ़ते कोरोनावायरस COVID-19 मामलों के बीच, कई छात्र, शिक्षक और अभिभावक CBSE से आग्रह कर रहे हैं कि या तो आगामी CBSE कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दें या ऑनलाइन परीक्षा में बोर्ड परीक्षा 2021 आयोजित करें।
इतना ही नहीं CBSE ने स्पष्ट किया कि यह सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने की योजना नहीं है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में कहा था कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और सीबीएसई छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
देश में कोरोना महामारी के बढ़ते हालात के कारण लाखों विद्यार्थी और अभिभावक बोर्ड परीक्षाओं के ऑफलाइन आयोजन को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर #cancelboardexams2021 के जरिये परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं, सामाजिक तथा फिल्म जगत की हस्तियों ने भी अभिभावकों की मांग का समर्थन किया है। हालांकि, अंतिम फैसला केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल को लेना है।