राज्य सरकार (State government) के आदेश जारी कर उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने एवं नवीन पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि में संशोधन करते उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति नई पंजीकरण प्रक्रिया की समय सीमा 28 फरवरी तक है।
शैक्षणिक सत्र में पढ़ रहे राजस्थान (Rajasthan) के मूल निवासी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमन्तू, मुख्यमंत्री (Chief Minister) सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी हैं।
Uttar Matric Scholarship Eligibility
1. राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए पात्रता निम्न रखी गई है।
2. आवेदन करने के लिए विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
3. राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिए आर्थिक पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का होना आवश्यक है।
4. इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का अपने केटेगरी से अधिक इनकम नहीं होनी चाहिए।
विभाग की अधिकृत वेबसाइट https:je.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रवृत्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिश एवं विभागीय वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।