बिहार के पटना वीमेंस कॉलेज Patna Women’s College के नए सत्र के लिए नामांकन (Admission) शुरू कर दी गई है। वीमेंस कॉलेज नामांकन 2022 के लिए 1 मई से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। आवेदक छात्राएं कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.patnawomenscollege.in पर फॉर्म का आवेदन कर सकती हैं।
1. सत्र 2022-23 में छात्राओं का नामांंकन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा।
2. एंट्रेंस टेस्ट के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
3. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई होगी।
4. कॉलेज ने विभिन्न कोर्सेज में नामांकन के लिए क्वालिफिकेशन और एंट्रेंस टेस्ट की तिथि और समय भी जारी कर दिया है।
5. एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म का शुल्क 1,100 रुपए होगी।
6. केवल एम ए इन होम साइंस के लिए 300 रुपए शुल्क देने होंगे।
7. एंट्रेंस टेस्ट का पैटर्न भी जारी कर दिया गया है। एंट्रेंस टेस्ट (entrance test) का पैटर्न ऑब्जेक्टिव होगा।
8. OMR sheet पर ऑफलाइन मोड में परीक्षा होगी।
9. छात्राओं को ब्लू और ब्लैक पेन से परीक्षा देनी है।
10. बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएमसी, बीसीए, सीईएमएस, एमबायो, बीबीए, एएमएमए और एमसी की परीक्षा कुल 100 अंक के होंगे। 2 घंटे की परीक्षा होगी। 100 सवाल एक-एक मार्क्स के होंगे। पीजी डिप्लोमा और एमए के विषयों में नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगी। एमए इन इंग्लिश, जूलॉजी में केवल इंटरव्यू होगा।
इन विषयों की होती है पढ़ाई
मानविकी कोर्स-5, समाजशास्त्र-07, साइंस-06, ऑनर्स: बैचलर इन कॉमर्स, बीएड: बैचलर ऑफ एजुकेशन। प्रोफेशन डिग्री कोर्स- 06, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स-02, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स-03, सर्टिफिकेट कोर्स-06, विदेशी भाषाओं का कोर्स- स्पेशनिस, जर्मन और फ्रेंच, कम्युनिटी कॉलेज: रिटेल मैनेजमेंट और हेल्थ केयर।