NTSE Scholarship 2021: स्कूली छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम कॉम्पिटिटिव एग्जाम शुरू होने वाले हैं. इसी क्रम में झारखंड सरकार द्वारा 8वीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के लिए भी स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की गई है. जिसकी परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को 9वीं से 12वीं तक स्कॉलरशिप मिलेगी. सेंट्रल लेवल पर होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) के प्रथम चरण की परीक्षा 2021-22 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (National Talent Search Exam, NTSE) के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी तक छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाएगी.
Bihar National Talent Search Examination (NTSE) 2022-2023 शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण राज्य परिषद (SCERT), पटना कक्षा 10 के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) परीक्षा का पहला स्तर आयोजित किया जाता है. इसके बाद अब दूसरा चरण आयोजित भी आयोजित किया जाता है. बिहार एनसीईआरटी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर 2021 से शुरू हो गयी है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2021 निर्धारित की गयी है.
1st चरण की परीक्षा 16 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. पहले चरण की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण को स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एसएटी) के नाम से जाना जाता है. इस चरण में वो छात्र शामिल होंगे जो छात्र पहले चरण में पास हो गए हैं. बिहार एनटीएसई 2022-2023 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं.
Bihar NTSE 2022 important dates
कार्यक्रम |
तिथियां |
ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल पर विद्यालय का पंजीकरण |
06 से 22 नवंबर 2021 |
पंजीकृत विद्यालय का जिला शिक्षापदाधिकारी/ |
09 से 24 नवंबर 2021 |
आवेदकों द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल पर आवेदन शुरू होने कीतिथि |
12 नवंबर 2021 |
आवेदन करने की आखिरी तिथि (आवेदकों द्वारा) |
12 दिसंबर 2021 |
आवेदकों द्वारा सब्मिट किये गए ऑनलाइन एप्लीकेशन का विद्यालय |
17 नवंबर से 14 दिसंबर 2021 |
एडमिटकार्ड डाउनलोड करने की तिथि |
06 से 16 जनवरी 2022 |
परीक्षा की तिथि |
16 जनवरी 2022 |
आंसर की जारी होने की तिथि |
21 जनवरी 2022 |
आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख |
01 फरवरी 2022 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख |
घोषित की जाएगी |
Bihar NTSE 2022-2023
Bihar NTSE 2022-2023 की आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता मापदंड के अनुसार होना जरुरी है. जो उम्मीदवार पात्रता मापदंड के अनुसार आवेदन करेंगे उन उम्मीदवारों को पहले चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. छात्र नीचे से पहले चरण का पात्रता मापदंड देख सकते हैं.
1. छात्रों को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा में होना जरुरी है.
2. अगर छात्र 10वी कक्षा में असफल रहा हो तो वे (एनटीएसई) परीक्षा नहीं दे सकता है.
3. निशक्त विधार्थियों के लिए 4% आरक्षण का प्रावधान होगा.
दूसरे चरण के लिए पात्रता मापदंड
1. छात्रों को पहले चरण की परीक्षा में पास होना जरुरी है.
आवेदन फीस
जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क – 175 रूपए
एससी/एसटी एवं दिव्यांग कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क – 75 रूपए
Bihar NTSE Exam Pattern 2022-2023
बिहार एनटीएसई 2022-2023 परीक्षा देने से पहले छात्रों को परीक्षा पैटर्न का पता होना जरुरी है. परीक्षा पैटर्न की जानकारी होने से उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे से कर सकते हैं. इससे यह भी पता चलता है कि कौन सा विषय ज्यादा जरुरी है.
पेपर |
टेस्ट |
प्रश्नोंकीसंख्या |
अंक |
समय |
पेपर-I |
मेन्टलएबिलिटीटेस्ट (MAT) |
100 |
100 |
120 मिनट |
पेपर-II |
स्कॉलैस्टिकएप्टीटुडटेस्ट (SAT) |
100 |
100 |
120 मिनट |
The application form is released on the official website http://www.biharscert.in