प्रसार भारती ने एडिटोरियल असिस्टेंट, वीडियो एडिटर, कैजुअल प्रोड्यूसर के रूप में कैजुअल असाइनीज रीजनल न्यूज यूनिट, दूरदर्शन केंद्र भुवनेश्वर के लिए नौकरियां निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 31 अक्टूबर 2022 है. प्रसार भारती में निकली भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. प्रसार भारती द्वारा जारी नोटिफिकेशन में योग्यता की जानकारी में दी गई है.
प्रसार भारती भर्ती 2022 के लिए पदों का विवरण:-
Casual Video Editor-07
Casual Editorial Assistant-12
Casual Producer-05
Casual Website Assistant-4
Casual News Reader Oriya-06
Casual News Reporter Oriya-02
Prasar Bharati Recruitment 2022
1. कैजुअल एडिटोरियल असिस्टेंट- जर्नलिज्म में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए. साथ ही न्यूज ब्रॉडकास्टिंग में कम से कम तीन साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. ओडिया और अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर पर टाइपिंग आनी चाहिए.
2. कैजुअल वीडियो एडिटर- 12वीं पास होने के साथ फिल्म एवं वीडियो एडिटिंग में डिग्री या डिप्लोमा. साथ ही कम से कम दो साल का एक्सपीरियंस.
3. कैजुअल प्रोड्यूसर- टीवी एंड रेडियो प्रोडक्शन में डिग्री या डिप्लोमा. कम से कम तीन साल का एक्सपीरियंस.
4. कैजुअल वेबसाइट असिस्टेंट- जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा. ओडिया और अंग्रेजी में टाइपिंग स्किल.
5. कैजुअल न्यूज रीडर- ग्रेजुएट होना चाहिए. उडिया भाषा में लिखना, पढ़ना और टाइपिंग आनी चाहिए.
6. कैजुअल न्यूज रिपोर्टर- ग्रेजुएट होना चाहिए. जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा. कम से कम तीन साल का अनुभव. मैट्रिक उड़िया भाषा के साथ किया होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन:-
प्रसार भारती की इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. आवेदन फॉर्म का पता है- डायरेक्टर (न्यूज), रीजनल न्यूज यूनिट, दूरदर्शन केंद्र, पोस्ट-सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर, पिन-751005. आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से करना है.