Joint Entrance Exam मेंस व नीट (National Eligibility cum Entrance Test) परीक्षाओं को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जुलाई और अगस्त में ही इन सभी परीक्षाओं को कराने का ऐलान किया है।
NTA ने जेईई मेंस और नीट परीक्षा के आयोजन की पूरी योजना शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी है। जिसकी मंजूरी के बाद परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। इन परीक्षाओं की शुरुआत जुलाई के अंतिम हफ्ते से होगी। ख़बरों की माने तो जिसमें जेईई मेंस के बचे दो सत्रों में से एक सत्र की परीक्षा कराने की योजना बनाई गई है।
NTA ने यह योजना राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ी रफ्तार को देखते हुए बनाई है। साथ ही संक्रमण की किसी नई लहर के आने से पहले इसे पूरा भी कर लेना चाहती है। ख़बरों की मानें तो परीक्षाओं को ज्यादा लंबा नहीं खींचा जाएगा। पंद्रह दिन की पूर्व सूचना के आधार पर ही इन परीक्षाओं को कराने की तैयारी है।
हालांकि जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) की परीक्षा को लेकर सरकार विचार कर रही है। पहले ही परीक्षा में काफी देरी हो चुकी ऐसे में परीक्षा आयोजित कराने पर चर्चा चल रही है। शिक्षा मंत्रालय के स्तर पर इन दोनों परीक्षाओं को जुलाई से अगस्त के बीच कराने की सहमति बन रही है।