The National Testing Agency (NTA) ने Joint Entrance Examination (JEE) Main मार्च सत्र 2021 की तारीखों में बदलाव किया है. पहले ये परीक्षा 15 मार्च से शुरू होने वाली थी. NTA के अनुसार, अब जेईई मेन 16 से 18 मार्च तक देश और विदेश में 331 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी.
पिछले हफ्ते, NTA ने मार्च सत्र के लिए JEE Main 2021 के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेने होंगे.
उम्मीदवारों को बता दें कि जेईई मेन 2021 मार्च सत्र की परीक्षा पहले चार दिनों के लिए आयोजित होने वाली थी. अब केवल तीन दिनों के लिए आयोजित की जाएगी. एनटीए ने यह भी कहा है कि यह विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में इसका आयोजन किया जाएगा.