नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2022 (JEE Main 2022) की परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। वही परीक्षा की तारीख तय होते ही शेड्यूल जारी होने के बाद से परीक्षा पैटर्न के बारे में भी जानकारी दे दी गयी है। जेईई मेन परीक्षा में प्रत्येक विषय के दो सेक्शन होंगे।
JEE Main 2022 परीक्षा पैटर्न
आपको बताते चलें की इस बार सेक्शन ए में भौतिकी, रसायन व गणित के 20-20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। वहीं सेक्शन बी में प्रत्येक विषय से 10-10 प्रश्न न्यूमेरिक वैल्यू बेस्ड से पूछे जाएंगे। सेक्शन बी में 10 में से कोई पांच प्रश्न छात्रों को हल करने होंगे। इस प्रकार 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न छात्रों को हल करने होंगे।
सही उत्तर देने पर विद्यार्थियों को चार अंक एवं गलत उत्तर देने पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। हालांकि इस वर्ष निगेटिव मार्किंग प्रणाली प्रत्येक प्रश्न पर लागू होगी, जबकि पिछले वर्ष तक न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों पर निगेटिव मार्किंग नहीं होती थी।
आवेदन पत्र में गलती न करें, सुधार का मौका नहीं मिलेगा
इस बार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते से समय उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि इस साल एनटीए की ओर से आवेदन पत्र में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए, आवेदन फॉर्म किसी भी प्रकार की गलती करने से बचना होगा। एनटीए ने साफ किया है कि वे आवेदन पत्र में यदि गलती होती है तो परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क में हुआ बदलाव
इस साल जेईई मेन (JEE Main 2022) के तहत बीई-बीटेक के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये एवं एससी-एसटी व अन्य समस्त श्रेणी और छात्राओं के लिए 325 रुपए निर्धारित किया गया है।
वहीं, ऐसे विद्यार्थी जो बीई-बीटेक के साथ बीआर्क के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा शुल्क जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए 1,300 रुपये तथा एससी-एसटी व समस्त श्रेणी की छात्राओं के लिए 650 रुपये निर्धारित है।