हर वर्ष लाखों विद्यार्थी आर्ट, कॉमर्स व बॉयो जैसी स्ट्रीम से ग्रेजुशन करते हैं उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की जॉब में नॉन टेक्निकल युवा भी अपना करिअर बना सकते हैं। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2023 में सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट, साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर, क्लाउड डेवलपर और डिजिटल मार्केटिंग की सबसे ज्यादा डिमांड रहेगी।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कोई भी कर सकता है चाहे वह कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स हों, हाउस वाइफ हो या फिर बिजनेस ऑनर्स। ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल्स जो किसी कंपनी में लंबे समय से काम कर रहे हैं नौकरी बदलना चाहते हैं इस कोर्स को ले सकते हैं। बेरोजगार ग्रेजुएट युवा भी इस कोर्स के जरिए कम समय में पहली जॉब हासिल कर सकते हैं।
Digital Marketing की शुरुआत
दरअसल डिजिटल मार्केटिंग वह है जिसमें हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर जैसे डिजिटल उपकरणों द्वारा अपने प्रोडक्ट को विश्व स्तर पर प्रचार कर सकते हैं। 1980 के दशक में सर्वप्रथम कुछ प्रयास किये गये डिजिटल मार्किट को स्थापित करने में परंतु यह सम्भव नही हो पाया । 1990 के दशक मे आखिर मे इसका नाम व उपयोग शुरु हुआ। इतना ही नहीं यह शब्द साल 2000 के बाद ज्यादा लोकप्रिय होना शुरू हुआ। जब इंटरनेट में सर्च इंजन मार्केटिंग, सोशल मीडिया, ऐप्स आदि का विकास हुआ।
Digital Marketing कोर्स कैसे करे
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? इसके बारे में तो हम जान चुके है। अब डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे इसके बारे में भी जान लेते है। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आपके पास कम से कम 12th तक की योग्यता होनी चाहिए। हालाँकि अगर आप किसी Multi National Company में जॉब के लिए जाते है, तो उसके लिए आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का सर्टिफिकेट और स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
डिजिटल मार्केटिंग में एक अच्छा करियर है, इसमें कोई शक की बात नहीं है। क्योकिं लगातार चीजे बदल रही है। सभी लोग अपने बिज़नेस को डिजिटल बना रहे है। ऐसे में अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग का अच्छा अनुभव हो जाता है, तो आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। वर्तमान में डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में बहुत ज्यादा जॉब है।