बिहार के स्कूलों में LKG में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जायेगा. स्कूल की वेबसाइट पर जारी फॉर्म इच्छुक अभिभावक दिसंबर तक भर सकते हैं. यहां एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक साढ़े तीन से साढ़े चार साल तक होना चाहिए.
नए सत्र 2024-25 में लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन के लिए 16 दिसंबर से ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म जारी होगा. फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है. यहां एलकेजी में 180 सीट और नसरी में 60 सीटों पर एडमिशन होगा. नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र तीन से चार वर्ष होना चाहिए.
वहीं एलकेजी के लिए उम्र चार से पांच वर्ष होना चाहिए। फॉर्म की कीमत एक हजार रुपए है। पुनाइचक स्थित डीएवी बीएसइबी में नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन के लिए 14 जनवरी को ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म जारी किया जाएगा। फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है। वहीँ शहर के नामी-गिरामी स्कूलों में फोरम की कीमत 1000 रुपये से अधिक रखी गयी है. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद ही फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन अभिभावकों को मिलेगा. फॉर्म की हार्ड कॉपी को दी गयी तारीख के अनुसार स्कूल में जमा करना होगा.
पटना के अधिकतर स्कूलों के एलकेजी में एडमिशन की तैयारी शुरू हो चुकी है. कुछ स्कूलों के फॉर्म इसी महीने दिसंबर में तो कुछ के जनवरी में जारी होंगे. सभी स्कूलों ने एडमिशन संबंधी जानकारी अपने वेबसाईट या स्कूल के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध कराई है. ऐसे में इच्छुक अभिभावक नामांकन संबंधी जानकारी वहां से प्राप्त कर सकते हैं.
Class |
Age criteria |
Nursery |
Less than 4 years as on March 31 of the year in which the admission is sought |
Pre-primary - KG |
Less than 5 years as on March 31 of the year in which the admission is sought |
Class 1 |
Less than 6 years as on March 31 of the year in which the admission is sought |
Loyola Montessori School |