बिहार सरकार स्वम् अपना करियर पोर्टल की शुरुआत की हैं. इस पोर्टल को बिहार की सरकार के आईटी विभाग द्वारा संचालित किया जाता हैं. कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थी को आगे क्या करना हैं क्या नही, इसी समस्या को देखते हुए Bihar Career Portal की शुरुआत की गई हैं. बिहार में लागू इस बिहार करियर पोर्टल पर छात्रों को शिक्षा, संस्थान और करियर से सम्बंधित अन्य जानकारी दी जायेगी. इन सब की जानकारी साथ छात्रों को इस पोर्टल के माध्यम से छात्रवृति और प्रोफेशनल करियर की भी जानकारी दी जाएगी.
बिहार करियर पोर्टल (Bihar Career Portal) छात्रो को करियर के लिए सही दिशा दिखाने या बताने में काफी उपयोगी साबित हुआ है. चलिए जानते हैं www.biharcareerportal.com पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी.
Bihar Career Portal 2021, Bihar Job Portal
बिहार करियर पोर्टल (Bihar Career Portal) Bihar Education Project Council ने 9 अगस्त 2019 को Biharcareerportal.com लांच किया। रजिस्टर करने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा एक पंजीकरण संख्या जारी की गई है जिसके माध्यम से छात्र इस पोर्टल पर Login कर सकते हैं.
दरअसल Bihar Education Project Council ने UNICEF के समर्थन के साथ बिहार राज्य के छात्र – छात्राओ के लिए Bihar Career Portal शुरु किया, उनके अनुसार अब तक इस पोर्टल के साथ लाखो छात्र रजिस्ट्रेशन करा अपने करियर के लिए अच्छा निर्णय लेकर सही दिशा में करियर बना रहे हैं.
इस पोर्टल पर छात्रो के साथ ही हजारों की संख्या में टीचर भी मौजुद हैं. जो Bihar Career Guidance Portal पर छात्रो को गाइड करते है. जिससे वे अपने आप को सही दिशा में ले जा सके.
इस साइट के माध्यम से आप ये जानकारी प्राप्त कर सकते है-
करियर से सम्बंधित जानकारी (Career Related Information)
छात्रवृति सम्बंधित जानकारी (Scholarship Related information)
वोकेशनल और प्रोफेशनल कोर्सेज सम्बंधित जानकारी (Vocational and Professional Courses Related Information)
स्कूल और कॉलेज सम्बंधित जानकारी (School and College Related Information)
Bihar Career Portal Official Website Login
1. सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाना होगा. अब आपको बिहार करियर पोर्टल (Bihar Career Portal) के लिए Login पर क्लिक कारना होगा.
2. क्लिक करते ही आप Bihar Career Portal की अधिकारिक वेबसाइट biharcareerportal.com चले जायेंगे.
3. वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा, लॉगिन फॉर्म में आप अपना छात्र यूनिक आईडी मतलब मेट्रिक या इंटरमीडिएट का पंजीकरण संख्या जैसे (053202-55415-19) दर्ज करना होगा.
4. अब आपको अपना Bihar Career Portal Password दर्ज करना होगा. तो आप पासवर्ड के जगह पर Default Password (123456) दर्ज करेंगे.
5. इसके बाद आपको Login Button पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपने Bihar Career Portal के Dashboard पर चले जायेंगे.
6. जिसके बाद आप अपने करियर से सम्बंधित सभी जानकारी ले सकते है. आपको इसका कोई शुल्क नहीं देना होगा.
Bihar Career Portal Registration
बिहार करियर पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होती। सभी विधार्थीयो को अपने स्कूल से आईडी और पासवर्ड दिए जायेगे जिसका उपयोग करके बिहार करियर पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है.
Bihar Career App 2021 कैसे डाउनलोड करे -
Bihar Career App आप भी इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.
1. Bihar Career Portal App को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने Smartphone में Google Play store में जाना होगा.
2. Google Play store जाने के बाद आपको Bihar Career App लिख कर सर्च करना होगा.
3. अब आपके सामने Bihar Career app आ जायेगी उस पर क्लिक करके Install पर क्लिक करके इनस्टॉल करना होगा.
4. एप्लीकेशन के पूरा इनस्टॉल होने पर आप अपने मोबाइल इस एप्लीकेशन के आइकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.