बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से इंटर का रिजल्ट कल यानी 26 मार्च 2021 को दोपहर 3 बजे जारी होगा जारी किया जाएगा. दरअसल 25 मार्च 2021 को बीएसईबी की वेबसाइट क्रैश होने के बाद शाम को डाली गई 12वीं परीक्षा रिजल्ट का लिंक हटा दिया गया.
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 कल जारी होगा जिसे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार से परीक्षा परिणाम जारी करेंगे. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर भी मौजूद रहेंगे.
नतीजे जारी होने पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर भी चेक कर सकेंगे। आपको बताते चलें कि 12वीं परीक्षाएं 13 फरवरी 2021 को समाप्त हुई थीं. कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन के तहत आयोजित की गई थी. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई थी.