सेना या बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में इन दिनों बीएसएफ हेड-कॉस्टेबल व एएसआई (Head Constable and ASI) के सैकड़ों पदों पर भर्ती कर रहा है। बीएसएफ सरकारी नौकरी 2022 के तलाश कर रहे संपूर्ण भारत के प्रतिभाशाली महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल, कांस्टेबल ट्रेडमैन एवं अन्य पदों पर नियुक्ति हेतु Defence Jobs अधिसूचना आमंत्रित किया है।
भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार किसी भी राज्य के 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आठ अगस्त से छह सितंबर 2022 तक चलेगी। BSF की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जो इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं उनकी उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी जरूरी है।
जरूरी योग्यता
हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर-RO) के लिए 10वीं/12वीं
हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक-RM) के लिए 10वीं/12वीं/आईटीआई
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं PCM के साथ 60% अंकों के साथ पास की हो। इसके साथ ही हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही, रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट या डेटा प्रीपेरशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स या डेटा एंट्री ऑपरेटर में 2 साल ITI सर्टिफिकेट हो।
BSF भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी-एसटी और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। बीएसएफ की भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल के बाद किया जाएगा।
डाइरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें- https://rectt.bsf.gov.in/