शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम तय करने गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर फॉर्मूला जारी कर दिया है. समिति की ओर से तय किए फॉर्मूले के अनुसार पिछले दो वर्षों की परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा कि यह हेल्प-डेस्क कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों के लिए सारणीकरण नीति से संबंधित प्रश्नों का समाधान करेगा.
कक्षा 10 के विद्यार्थीओं के अंक निर्धारण के लिए कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2019 का अंक भार 45 प्रतिशत रहेगा. कक्षा 9 में अंतिम प्राप्तांको का अंकभार 25 प्रतिशत रहेगा. वहीं कक्षा 10 का अंकभार 10 प्रतिशत रहेगा. कक्षा 10 के अंकभार का निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जाएगा.
सत्रांक का अंकभार पूर्व के वर्षों की भांति 20 प्रतिशत रहेगा। वहीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के अंक निर्धारण फॉर्मूले में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2019 में प्राप्तांक का अंकभार 40 प्रतिशत रहेगा. कक्षा 11 में प्रदत्त अंकों का अंकभार 20 प्रतिशत रहेगा. कक्षा 12 का अंकभार 20 प्रतिशत रहेगा जिसका निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जायेगा.
सत्रांक का अंकभार पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रहेगा. कक्षा 12 की प्रायोगिक परीक्षाओं के सम्बंध में समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अधिकतर विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है तथा 40 प्रतिशत विद्यालयों में परीक्षा उपरान्त माक्र्स भी दिए जा चुके है. अब शेष रहे विद्यालयों में कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं गृह तथा चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक अनुमति मिलने पर ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित की जाएगी.
प्राइवेट विधार्थी या ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने श्रेणी सुधार हेतु आवेदन किया है उन्हे बोर्ड द्वारा जब भी परीक्षा का आयोजन होगा तब अवसर दिया जाएगा. वहीं प्राप्तांक से असंतुष्ठ विधार्थी, जब बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, तब परीक्षा दे सकेंगे.
संबंधित व्यक्ति को केवल टेलीफोनिक मोड के माध्यम से उनके प्रश्नों का समाधान मिलेगा. बोर्ड स्कूलों से अपील की है कि वे हेल्प-डेस्क अधिकारी के साथ अपनी समस्या साझा करते समय संक्षिप्त चर्चा करें. इससे सीबीएसई को स्कूलों को प्रभावी ढंग से जवाब देने में मदद मिलेगी.
- दसवीं कक्षा से संबंधित प्रश्न ईमेल आईडी Class-10 Result@Cbseshiksha.In पर भेज सकते हैं.
- कक्षा-बारहवीं से संबंधित ईमेल आईडी Class-12-Result@Cbseshiksha.In भेज सकते हैं.
- ईमेल भेजते समय कृपया अपना स्कूल नंबर, स्कूल का नाम और शहर का उल्लेख करें। कृपया यह भी सुनिश्चित करें कि मेल छोटा होना चाहिए जो पढ़ने और समझने में आसानी हो.अपनी समस्या को स्पष्ट रूप से समझाने के लिए आप मेल के साथ स्क्रीन शॉट आदि भी संलग्न कर सकते हैं.
टेलिफोनिक समस्या समाधान के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
अगर स्कूलों को लगता है कि समस्या को फोन पर हल किया जा सकता है तो हेल्प-डेस्क से 9311226587, 9311226588, 9311226589, 9311226590 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
आईटी से संबंधित प्रश्नों के लिए 9311226591 पर संपर्क किया जा सकता है.