मेडिकल एजुकेशन के सेक्टर में बड़ा बदलाव हो रहा है। इस बार के शैक्षणिक सत्र में एक हजार से ज्यादा एमबीबीएस (MBBS) की सीटें बढ़ाई जाएंगी। यहां नौ नए मेडिकल काॅलेजों के साथ पुराने मेडिकल कॉलेज में भी सीटें बढ़ाने की योजना है। इसमें देशभर के छात्र-छात्राओं को दाखिले के अवसर मिलेंगे।
बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्र इंतजार में है। नीट (NEET) का रिजल्ट आए हुए 14 दिन हो गए हैं पर अब तक काउंसिलिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं आ सका है। इसबार बिहार में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ी हैं। वहीं, सरकारी मेडिकल कॉलेज में भी बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन होगा।
नीट का रिजल्ट अब तक बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पर्षद (BCECEB) को प्राप्त नहीं हुआ है। इस वजह से राज्य के 85 प्रतिशत सीटों पर मेडिकल की नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। नीट रिजल्ट जारी होने के 14 दिन बीतने के बाद भी अब तक बीसीईसीईबी (BCECEB) को रिजल्ट नहीं भेजा गया है।
बीसीईसीईबी (BCECEB) रिजल्ट का इंतजार कर रहा है: बीसीईसीईबी (BCECEB) के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जैसे ही रिजल्ट मिलेगा तुरंत काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1200 सीटों पर नामांकन होगा। वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटें पर एडमिशन होना है।