बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और जेईई यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशनस (IIT JEE) की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग के लिए अब 26 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.
जेईई और नीट की तैयारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com के माध्यम से इस फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग के जरिए छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए निःशुल्क ट्यूशन प्रदान करता है.
बिहार बोर्ड द्वारा बिहार के नौ अनंतिम जिलों- पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर में निःशुल्क आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.